किशनगंज :बिजली विभाग द्वारा बहादुरगंज में अभियान चलाकर किया गया डोर टू डोर कनेक्शन जांच

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बिजली विभाग की ओर से राजस्व वसूली को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक करने का पहल किया जा रहा है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत विभाग के कर्मियों के द्वारा अभियान चलाकर विभाग की ओर से बिजली के बकाया बिल भुगतान हेतु उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।ताकि क्षेत्र के लोगों को निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति हो सके।

अधिकारी धीरज कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल जमा करने हेतु एक ओर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं डोर टू डोर सर्वे कर कनेक्शन की जांच भी की जा रही है।ताकि विधुत चोरी की पहचान एवम अवैध रूप से चलाए जा रहे बिजली चोरी को रोका जा सके।

वहीं उन्होंने बताया कि विधुत विभाग की ओर से बिजली बिल बकायेदारों को विभाग की ओर से बिल जमा करने हेतु दवाब बनाया जा रहा है ।साथ ही साथ उन्हें लाल नोटिस भी जारी करते हुए पन्द्रह दिनों के अंदर बकाया बिजली बिल जमा करने की सख्त हिदायत भी दी जा रही है। सहायक विधुत अभियंता, कनीय विधुत अभियंता एवम अन्य कर्मियों के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है ।माह अप्रैल 2021 से अबतक एक भी बार बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभागीय स्तर से कार्यवाही भी की जा रही है।














सबसे ज्यादा पड़ गई