सिरफिरे आशिक ने लड़की को मारी गोली हुई मौत

SHARE:

लड़की और उसके पिता कि मौत ।भाई घायल

देश/डेस्क

एक तरफा प्यार में युवक ने प्रेमिका को गोली मार देने का मामला प्रकाश में आया है । मामला

मेरठ टीपी नगर थानाक्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने साथियों संग मिलकर लड़की के घर जाकर फायरिंग की। फायरिंग में लड़की की मौके पर और पिता की रास्ते में मौत हो गई।

एसपी क्राइम राम अर्ज ने बताया कि घायल भाई अभी स्वस्थ है। मामला दर्ज़ कर,अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं ।घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है ।