किशनगंज /प्रतिनिधि
मकर संक्रांति के मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा शहर के तेघरिया शक्ति पीठ में कार्यक्रम का आयोजन कर कडाके की ठंड में ठिठुर रहे गरीब, दिव्यांगों, महिलाओं में कम्बल का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी संध्या रानी आर्या ने कहा कि कोई गरीब ठंड से पीड़ित न हो यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है ।ट्रस्टी सह आपदा प्रभारी मिक्की साहा ने कहा कि दर्जनों असहाय व गरीबों के बीच कंबल दान किया गया।

कम्बल मिलते ही गरीब लोगों के चेहरे खिल उठे। कहा कि इस ठंड में कम्बल ही सहारा होगा।इस अवसर पर व्यवस्थापक अनिल कुमार आर्य जिला संयोजक हेमंत चौधरी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ कुमार आंदोलन प्रभारी राकेश कुमार छवि दुर्गा देवी शोभा देवी ब्रजेश चन्द्र रोशन कमलेश कुमार देव नारायण आर्यन अरविंद मौजूद थे ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 209