कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत खरेन्दा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना ने किसानो के दर्द को देखते कहा कि उसना एवं अरवा चावल के सरकार के आदेश के बाद धान खरीद की गति काफी धीमी पड़ गई है . पैक्स अध्यक्षों के सामने चावल जमा करने को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि जिले में उसना चावल बहुत कम मिल रहा है ।जिसके भरोसे जिले भर के पैक्स अध्यक्ष उसना चावल नहीं दे सकते हैं. इसी वजह से धान की खरीद काफी प्रभावित हो रही है . वहीं उन्होंने कहा कि जिले में पहले पर्याप्त मात्रा में उसना चावल मिलो की व्यवस्था कराने के बाद उसना चावल जमा कराने का व्यवस्था लागू किया जाना चाहिए था यदि सरकार इस पेच को खत्म नही करती है तो बहुत से किसान का धान खलिहान में रह जाएगा या तो किसान अपना धान बिचौलियों के हाथ बेचने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

श्री पांडेय ने कहा कि खाद को लेकर काफी समस्या देखी जा रही है किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है ।बिस्कोमान केंद्रों पर कुछ यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है ।लेकिन जिन किसानों को 10 बोरी यूरिया की जरूरत है उन्हें मात्र 2 बोरी यूरिया दिया जा रहा है ऐसे में किसान अपनी फसल में कैसे खाद का छिड़काव कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्या को लेकर ध्यान दें खाद को लेकर अगले बार सरकार पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था बनाए जिससे किसानों को बुवाई एवं छिड़काव के समय खाद के अभाव से न गुजरना पड़े।
वहीं उन्होंने सरकार से मांग किया कि उसना चावल की बाध्यता को समाप्त किया जाए जिससे सभी पैक्स अध्यक्ष स्वतंत्र होकर किसानों की धान को खरीद कर सके और अरवा चावल जमा कर सके उसना चावल के लिए सरकार इस वर्ष से तैयारी करें और उसीना मीलो की पर्याप्त व्यवस्था होने के बाद उसना चावल जमा कराने का नियम लागू करें।


Author: News Lemonchoose
Post Views: 235