किशनगंज /इरफान
गुरुवार को किशनगंज कोर्ट(न्यायालय)परिसर से तकरीबन सुबह 11 बजे चोरों ने एक लाल रंग की होंडा कम्पनी की बाइक पर हाथ साफ किया।बताते चलें कि पोठिया प्रखंड के पनासी पंचायत के सरपंच सह प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष गुलाम खालिद की लाल रंग की होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक गुरुवार को किशनगंज कोर्ट कैम्पस के अंदर स्थित वसुधा केंद्र के सामने से चोरों ने चोरी की।चोरी हुई बाइक की खोजबीन को लेकर सरपंच मो0 गुलाम खालिद द्वारा किशनगंज थाना में आवेदन दिया गया है।
बाइक चोरी की जानकारी देते हुए सरपंच गुलाम खालिद ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे किशनगंज न्यायालय परिसर स्थित वसुधा केंद्र के सामने अपना लाल रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटर सायकिल खड़ी कर अपने कार्य करने हेतु चला गया।लगभग आधे घण्टे के बाद जब मैं लौटा तो मेरे पैरों तले ज़मीन खिसक गई,मैने जहां बाइक खड़ी की थी,वहां बाइक नही थी,मैने अगल-बगल भी देखा मगर मेरी बाइक मुझे कहीं नहीं दिखी,जिसके खोजबीन को लेकर मेने किशनगंज थाना में आवेदन दिया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 248