कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले मे कोविड 19 के तीसरी लहर को देखते हुए कोविड 19 से संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है । जिले के जिला आपदा प्रबंधन शाखा कार्यालय और सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष को स्थापित किया गया है।जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06189 222203,04,05 और सदर अस्पताल का दूरभाष नंबर 06189 223234 और 223254 है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाओ की रोकथाम हेतु संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य के संबंध में दैनिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सदर अस्पताल एवं आपदा प्रबंधन शाखा कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित किया जा रहा है नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम एवं संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 231