किशनगंज /प्रतिनिधि
भाजयुमो संपूर्ण बिहार में मंडल स्तर पर 12 जनवरी से 18 जनवरी के बीच युवा सप्ताह के रूप में मनायेगी स्वामी विवेकानंद जयंती। जिसके तहत जयंती समारोह,युवा दिवस पर पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा युवा महोत्सव व युवा रैली में संबोधन को वर्चुअल कार्यकर्ताओं संग श्रवण के साथ साथ कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रक्त दान शिविर,मास्क- सेनिटाइजर एवं जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण सहित 15 से18 वर्ष के युवाओं टीकाकरण के लिये जागरूक करते हुए टीकाकरण केंद्रों पर जा कर आवश्यक सहयोग करेगी।
उक्त बातों की जानकारी भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने मंगलवार को भाजयुमो द्वारा आगामी कार्यक्रम व गतिविधि को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की एक प्रदेशस्तरीय वर्चुअल बैठक में भाग लेने के उपरांत दिया है।
बैठक में कार्यकर्ताओं का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ,प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसनिया ने मार्गदर्शन करते हुए युवा कार्यकर्ता से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए जिला और मंडल स्तरों पर कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप सभी कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा टीकारण के लिए लोगों जागरूक करने के आलावे घर से अस्पताल तक जरूरतमंदों की यथासंभव मदद के लिए आगे आने और तैयार रहने का आह्वान किया है। साथ ही बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव पर 23 जनवरी नेता जी जयंती से लेकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बीच, वीर जवानों व स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पोस्टकार्ड लेखन, जिला एवं प्रदेश स्तर पर वर्चुअल सेमिनार व संगोष्ठी, महापुरूषों के प्रतिमा स्थल की सफाई एवं माल्यर्पण,ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किये जाने के साथ शक्ति केंद्र स्तर पर प्रभारी व मंडल स्तर पर डिजिटल योद्धाओं की टोली गठन करने का भी निर्देश दिया गया है।
युवा महोत्सव के निमित्त आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक डे मार्केट कार्यालय में हुई, इसका इस बैठक में भाजयुमो जिला प्रभारी विजय रंजन दे, जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, नगर अध्यक्ष राहुल साहा, सिमरन रॉय प्रदेश पदाधिकारी, बिरेंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष, मयंक सिंह नगर महामंत्री, प्रकाश ठाकुर और भी दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।