किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र स्थित चूड़ी पट्टी में दवा एजेंसी पर आज बिहार और बंगाल पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई ।बता दे कि सोनी मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर पर बगाल की चाकुलिया पुलिस एवं किशनगंज पुलिस द्वारा यह छापेमारी कि गई है ।बताया जाता है कि नशीली दवा के बिक्री के आरोप में यह छापेमारी कि गई है ।गौरतलब हो कि सोनी मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर के अजय साहा और नीतीश कुमार जो की बाप बेटे है को पूर्व में ही प्रतिबंधित दवा की बिक्री के आरोप में गिरफतार किया गया था। पिता पुत्र जेल में है वहीं अब संचालिका सोनी देवी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
पुलिस द्वारा बताया गया कि पिता पुत्र के जेल जाने के बाद सोनी देवी द्वारा बंकु बिहारी नाम के व्यक्ति के खाते में एक एक दिन में लाखो रुपए का भुगतान किया गया है । बताया जाता है कि कुछ ही दिनों में महिला के खाते से करीब 5 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है ।पिता पुत्र के जेल जाने के बाद महिला ही एजेंसी का काम संभाल रही थी।
पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद सोनी देवी के घर पर भी छापेमारी की और तमाम दस्तावेज खंगाले जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया ।चाकुलिया पुलिस महिला को अपने साथ बंगाल ले गई है ।पूरे मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है ।