नवादा :डीएम ने नारदीगंज प्रखंड के अंतर्गत मोतनाजे में निर्माणाधीन गंगा जल उद्धव परियोजना का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा आज नारदीगंज प्रखंड के अंतर्गत मोतनाजे में निर्माणाधीन गंगा जल उद्धव परियोजना का किये गए कार्याें का एक-एक इकाई का बारीकी से निरीक्षण किये। उन्होंने कार्यरत इंजीनियरों को गुणवत्ता के साथ एवं ससमय कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उपस्थित इंजिनियरों से एक-एक इकाई के बारे में फिडबैक प्राप्त किया गया। डब्लू.पी.पी. वाटर टैंक स्टोरेज का सिविल वर्क पूर्ण हो चुक है। इसमें इलेक्ट्रिकल कार्य तेजी से चल रहा है। पाईप लाईन के कार्याें की विस्तृत समीक्षा की गयी। स्टोरेज का कार्य 15 मार्च 2022 तक बनकर पूर्ण हो जायेगा। पाईप लाईन का कार्य 99 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।







नवादा इंजिनियरिंग काॅलेज का औचक निरीक्षण :

वहीं उन्होंने जिले के बुधौल में इंजिनियरिंग काॅलेज के भवन का भी औचक निरीक्षण किया । भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें ब्याॅज हाॅस्टल्स, गल्र्स हाॅस्टल्स, प्रशासनिक भवन, क्वार्टर आदि बनकर तैयार हो चुका है। यह भवन 07.5 एकड़ क्षेत्रफल में बना हुआ है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रिंसपल इस नव निर्मित इंजिनियरिंग भवन में इंजिनियरिंग काॅलेज का संचालन यथाशीघ्र करायें। कार्यपालक अभियंता भवन ने बताया कि इस भवन के निर्माण पर 87.551 करोड़ की लागत आयी है।

इस परिसर में 300 बेड का ब्याॅज हाॅस्टल और 200 बेड का गल्र्स होस्टल, अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन एवं शैक्षणिक भवन का निर्माण किया गया है। प्रिंसिपल और व्याखाताओं के लिए 23 क्वार्टर फ्लैट, तृतीय और चतुर्थ वर्ग के लिए 16-16 क्वार्टर के साथ-साथ एक विस्तृत कार्यशाला भवन का निर्माण किया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह भवन प्राचार्य इंजिनियरिंग काॅलेज को हैंडओवर कर दिया गया है।


निरीक्षण के समय श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, योगेन्द्र नाथ दूबे कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।














नवादा :डीएम ने नारदीगंज प्रखंड के अंतर्गत मोतनाजे में निर्माणाधीन गंगा जल उद्धव परियोजना का लिया जायजा