कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के समाहरणालय सभाकक्ष भभुआ मे 13 जनवरी को विद्युत से संबंधित समस्याओं का सुनवाई किया जाएगा । साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में हुए वास्तविक खर्च की स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2021-22 वार्षिक कार्यकलापों की समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 से 24-25 के लिए वार्षिक राजस्व की आवश्यकता तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए खुदरा बिजली विक्रय दर के निर्धारण से संबंधित टैरिफ याचिका आयोग के समक्ष समर्पित किया है।
अतः कुटीर ज्योति योजना के उपभोक्ता, घरेलू उपभोक्ता, व्यवसायिक उपभोक्ता, कृषि एवं सिंचाई करने वाले किसान तथा उद्योग धंधा करने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे बिजली कंपनी के प्रस्ताव पर अपना आपत्ती एवं मंतव्य आयोग के समक्ष उपस्थित होकर लिखित एवं मौखिक रूप से देने की कृपा करें। बिजली संबंधित व्यक्तिगत शिकायत की सुनवाई आयोग द्वारा नहीं की जाएगी।
बिजली कंपनी के आवेदन का संक्षिप्त विवरण दैनिक समाचार पत्रों में एवं इसके अतिरिक्त आयोग के वेबसाइट एवं बिजली कंपनी के वेबसाइट www.berc.co.in, www.sbpdcl.co.in पर उपलब्ध है।
Post Views: 119