खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
शनिवार की देर संध्या बाइक व एक ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी।इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान चूंडा मुर्मू (63) के रूप में हुई है। वह डांगरभिट्ठा , बुढागंज का निवासी है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की देर संध्या खोरीबाड़ी प्रखंड के पानीटंकी दूध गेट समीप दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बाइक चालक को बतासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।वहीं इस घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग 327 पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 177