कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के अधौरा प्रखंड अन्तर्गत भगवानपुर अधौरा पथ पर हनुमान घाट मोड़ के पास एक ट्रैक्टर टाली पलट गयी जिससे उसमे सवार दर्जनो लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी सभी घायलों को भगवानपुर पीएचसी लाया गया जहा कुछ लोगों की स्थिति गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज जारी है. हादसे के समय ट्राली पर 25 के करीब लोग सवार थे. वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच मे जुट गयी .
बताते चलें कि अधौरा थाना क्षेत्र के कतरोढ़ गांव निवासी लगभग 25 लोग ट्रैक्टर की ट्राली पर बैठकर भगवानपुर बाजार करने के लिए जा रहे थे की रास्ते में भगवानपुर अधौरा पथ पर हनुमान घाट से पहले मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली का गुल्ला अचानक निकल गया जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे ट्राली मे बैठे दर्जनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में अधौरा थाना क्षेत्र के कतरोढ़ गांव निवासी शिव गोविंद चेरो, इंदू देवी, भागमती देवी, राजमती देवी, शांति देवी, रीता देवी,अशर्फी देवी, चंदा देवी, फुलकुमारी देवी शामिल है.

Author: News Lemonchoose
Post Views: 214