राजेश दुबे
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है । सुप्रीम कोर्ट में भी आज इस मामले पर सुनवाई हुई है और सुप्रीम कोर्ट ने भी कई अहम आदेश दिए है।बता दे कि 5 जनवरी को हुई चूक में पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा, उसपर पंजाब सरकार पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं। लेकिन हम जो आप को बताने जा रहे है उससे साजिश के एक बड़े खेल का पता चला है। दरअसल इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लग रहा है जैसे पीएम मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ और उनके अपमान की साजिश काफी पहले रच ली गई थी।यह वीडियो दिसंबर 2020 का बताया जा रहा है।ये एक एनिमेटेड गेम वीडियो है, जो लगभग एक साल पहले अपलोड हुआ है।
गेमिंग यूट्यूब चैनल पर इसे 1 दिसंबर 2020 में अपलोड किया गया था, वीडियो में 2 दिन पहले पंजाब में पीएम मोदी के काफिले के साथ हुई घटनाक्रम की ही तरह वीडियो में एक कहानी दिखाई गई है। जिस तरह की घटना पंजाब में पीएम मोदी के साथ हुई है उससे हूबहू मिलता हुआ यह वीडियो है।पीएम मोदी अपने काफिले के साथ जा रहे हैं और एक फ्लाईओवर पर से गुजरते हैं, तभी वहां ट्रैक्टर पर सवार सैंकड़ों लोग आ पहुंचते हैं और पीएम का काफिला रोक लेते हैं।

वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से कहानी गढ़ी गई है।इस वीडियो में दिखाया गया है कि किसानों की भीड़ देखकर पीएम की सिक्योरिटी उन्हें अकेला छोड़कर भाग जाती है।इसके बाद और भी कई दृश्य पीएम मोदी को अपमानित करने के लिए दिखाए गए हैं।हम उक्त वीडियो को मीडिया के नियमो की वजह से आप तक साझा नहीं कर रहे है ।
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं, कि क्या प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को रोकने और उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने की साजिश काफी पहले ही बना ली गई थी । इसे संयोग कहे या प्रयोग लेकिन वीडियो में जो दिख रहा है उससे साजिश के एक बड़े खेल का पता चलता है । इस वीडियो में दिखाई कहानी के कई सवाल खड़े हो रहे हैं ।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उक्त वीडियो के लिंक को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि YouTube पर एक साल पहले ये एनिमेटेड वीडियो खालिस्तानियों द्वारा डाला गया ।
इसमें मोदी जी को फ्लाईओवर के ऊपर नकली किसानों द्वारा रोककर, घेरकर मारने की कोशिश की जाती हैं।जैसा इस वीडियो में हैं, हूबहू वैसे ही पंजाब में करने की कोशिश की गई ।वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है ।
Post Views: 183