नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
राजेंद्र मेमोरियल कॉलेज के कर्मचारियों ने आज एक दिवसीय धरना दिया । कॉलेज के प्रांगण में धरना पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।धरना में शामिल कर्मियो ने कहा विगत चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा लंबित वेतन भुगतान, पेंशन की राशि को निर्गत करने ,सर्वोच्च न्ययालय के आदेश के आलोक में वेतन पुनरीक्षण, कर्मचारियों को प्रोन्नति ए सी पी,एम ए सी पी,डी का भुगतान के साथ साथ राज्य कर्मियों की भांति सुविधा उन्होने मिलनी चाहिए।सचिव पीयूष सुभम ने कहा यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
Post Views: 174