किशनगंज : डाकपोखर पंचायत में ग्राम सभा का किया गया आयोजन

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया भगो देवी की अध्यक्षता में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व पंचायत के कर्मी शामिल हुए, इस अवसर पर पंचायत सचिव द्वारा ग्राम सभा के संबंध में जानकारी दी गई, तथा लोगों को इसका लाभ लेने का आह्वान किया गया ।






वहीं मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है। तथा पंचायत सचिव अमीरुल हक ने बताया कि जीपीडीपी 2022-2023 योजना के तहत 11 अनुसूची में शामिल सभी 29 विषयों पर जानकारी दी गई, इसके तहत आने वाली योजनाओं लिए ग्राम सभा में चर्चा हुई ।जिसको अगले बैठक में अनुमोदन कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।मुख्य रूप से स्वच्छता जल संचयन, गली नली योजना, सैरातो का विकास, आंगनबाड़ी केंद्र आदि योजना पर भी विस्तार से चर्चा किया गया ।

इस मौके पर ग्राम पंचायत डाकपोखर के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव पंचायत सेवक अमीरुल हक, लेखापाल प्रतिभा भारती, पंचायत रोजगार सेवक कमरान यजदानी, पंचायत समिति सदस्य निखिल चंद्र दास, रीणा रानी, सरपंच प्रतिमा कुमारी, कार्यपालक सहायक नरेश मारण्डी एवं समस्त वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण सभा में उपस्थित हुए।














सबसे ज्यादा पड़ गई