टेढ़ागाछ (किशनगंज)/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित कुर्राटोली से सिरनियां जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क विगत आई विनाशकारी बाढ़ के कारण जगह जगह पुरी तरह से ध्वस्त हो चुका था। इस विनाशकारी बाढ़ के कारण दर्जनों परिवार कनकई नदी के गर्भ में समा चुके थे ।आज भी वे दर्जनों परिवार सड़क के किनारे शरण लेने को मजबूर हैं ।
बताते चलें कि मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफदर अंसारी ने बताया कि इन टूटी फूटी सड़कों का संवेदक द्वारा आवागमन बहाल करने हेतु मरम्मती कार्य किया जा रहा है।
इस सड़क के मरम्मत हो जाने से बलूवाडांगी सिरनियां हरहरिया बांसवाड़ी निरनियां ,बाभनटोली,मालीटोला आदि दर्जनों गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में सुविधा होगी । सड़क के बनने से इन गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।





























