किशनगंज :डुमरिया वारियर्स ने 80 रनों से रेलवे कॉलोनी टीम को हराया

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि


किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 ए डिवीजन का आज चौथा मुकाबला डूमरिया वारियर्स बनाम रेलवे कॉलोनी स्ट्राइकर के बीच 25-25 ओवरो का खेला गया। जिसमें डुमरिया वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाए। जिसमें संदीप कुमार ने 75 रन एवं सुब्रतो पॉल ने 17 रनों का योगदान दिया। वही रेलवे कॉलोनी स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए हीरा शाह ने दो विकेट एवं सरफराज अहमद ने दो विकेट हासिल किए।




159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे कॉलोनी स्ट्राइकर 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना सकी। जिसमें उदय सिंह ने 17 रन एवं हीरा शाह ने 12 रनों का योगदान दिया। वहीं डुमरिया वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने चार विकेट एवं हसनैन ने दो विकेट हासिल किए। शानदार बल्लेबाजी 75 रन एवं एक विकेट लेने वाले डुमरिया वारियर्स के संदीप कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।मैन ऑफ द मैच संदीप कुमार को जिले के सीनियर खिलाड़ी कृष्णा कुमार यादव उर्फ नीरज ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।आज के अंपायर फैजल खान एवं तारकेश्वर पोद्दार एवं स्कोरर माशूक थे।उक्त जानकारी संयोजक वीर रंजन द्वारा दी गई ।














सबसे ज्यादा पड़ गई