कैमूर :हर्षौल्लास पूर्वज मनाया गया दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का चौथा स्थापना दिवस

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले मे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का चौथा स्थापना दिवस 1 जनवरी 2022 को नववर्ष के दिन बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया . नववर्ष के दिन ही 3 वर्ष पूर्व 2019 में वित् मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 21.12.2018 के अनुसार पूर्ववर्ती बिहार ग्रामीण बैंक एवं मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के समामेलन के उपरान्त दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई . समामेलन के उपरान्त बैंक का कार्य क्षेत्र सूबे के २० जिलो में विस्तारित हो गया है व् बैंक का मुख्यालय आसोचक पटना में स्थित है इसके अलावे क्षेत्रीय स्तर पर आम लोगो को बैंक के सभी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु बैंक द्वारा 12 क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए है ।




जिसमे एक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ में स्थित है एवं यहाँ से कैमूर एवं बक्सर जिले के विभिन्न शाखाओं का नियंत्रण किया जाता है. आज नववर्ष के अवसर पर बैंक के अध्यक्ष डॉ. एस ए जावेद द्वारा सभी बिहारवासियों , आम ग्राहकों एवं बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों को नववर्ष की ढेरो शुभकामनाये दी गई एवं इस कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला करने हेतु प्रेरित किया गया एवं उनके सभी परिवारजनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई. इस दिशा में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा सभी आमलोगों एवं ग्राहकों को नववर्ष की बधाई दी गई एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु सभी मानको जैसे सोशल डिसटेनसिंग ,मास्क व् सैनीटाईजर का उपयोग करने की अपील की गई एवं सभी स्टाफ सदस्यों से आम ग्राहकों को सर्वोत्तम ग्राहक सेवा एवं बैंक द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे ।

विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सभी लोगो को आच्छादित करने हेतु सन्देश दिया गया . आगे उनके द्वारा बताया गया कि बैंक के प्रधान कार्यालय द्वारा सकारात्मक रुख अपनाते हुए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ द्वारा इस अवसर पर शहर के गरीब एवं असहाय लोगो के बीच कम्बल आदि सामग्री वितरित की गई है. इस अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबन्धक राजकुमार सिंह , वरीय अधिकारी निखिल कुमार , प्रबंधक राधे श्याम तिवारी , जॉन एडविन कंडूलना , शिखा कुमारी, पूनम रानी, अंजलि कुमारी, हिमांशु शेखर मिश्र , आदर्श , गौरव , शुभम , धननंजय ,विशाल ,आनंद एवं वितीय समावेशन सह मार्केटिंग अधिकारी दीपक कुमार उपस्थित रहे.



















सबसे ज्यादा पड़ गई