कोरोना से 2,85,637 अब तक पूरे देश में हुए ठीक

SHARE:

24 घंटे में मिले 17296 नए मामले

देश/डेस्क

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में  पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,90,401 है जिसमें 1,89,463 सक्रिय मामले, 2,85,637 ठीक हो चुके हैं ।जबकि अभी तक बीमारी से 15301 लोगो की मौत हुई है । आईसीएमआर के मुताबिक अभी तक पूरे देश में टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 77,76,228 है और 25 जून को 2,15,446 सैंपलों का टेस्ट देश के अलग अलग राज्यो में किया गया है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई