कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले में हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष मनाया गया कहीं पर लोग पिकनिक बनाते हुए देखे गए तो कहीं मेले का लुफ्त तो कहीं मंदिर के दरवाजे पर मत्था टेकते देखे गए लोग इस प्रकार नव वर्ष के पहले दिन पूरे दिन नए साल की धूम देखी गई.
बताते चलें कि नव वर्ष के पहले दिन कैमूर जिले के पिकनिक स्थलों पर काफी संख्या में मौज मस्ती करने के लिए लोग पहुंचे तो वही भभुआ मेले में नए वर्ष का लुफ्त उठाते हुए काफी संख्या में लोग देखे गए इतना ही नहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत पवरा की पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए भी पहुंचे लेकिन सरकार के निर्देशानुसार मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया था.
जिसके बाद श्रद्धालु सीढ़ी पर से ही मत्था टेक कर मां का आशीर्वाद लिये इस प्रकार पूरे दिन कैमूर जिले में नव वर्ष की धूम देखी गई लोग एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देखे गए इतना ही नहीं प्रात: काल ही लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को शुभकामना और बधाई देने में जुट गए . इस प्रकार पूरे दिन नव वर्ष की धूम देखी गई.
Author: News Lemonchoose
Post Views: 180





























