तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में टूटेंगे बिहार भाजपा के कई दिग्गज नेता
नवादा /रामजी प्रसाद
भारतीय जनता पार्टी जिला प्रशिक्षण वर्ग को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है मालूम हो कि तीन दिवसीय ज़िला प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 2,3 एवं 4 जनवरी 2022 को ज़िला कार्यालय, अतौआ रोड नवादा में आयोजित किया जाएगा।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ग का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल द्वारा किया जाएगा।
तीन दिवसीय वर्ग में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, श्रीमती रेणु देवी एवं बिहार सरकार के मंत्रियों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।उन्होने बताया कि वर्ग का समारोप बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री श्री भीखु भाई दलसानिया द्वारा किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला कार्यसमिति सदस्य मंच मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्री विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक के साथ-साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं आईटी सेल के ज़िला संयोजक, सह संयोजक एवं विधानसभा संयोजक पूर्व ज़िलाध्यक्ष,विधायक एवं पूर्व विधायक,ज़िला के प्रदेश भाजपा, प्रकोष्ठ, मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्रीको तीन दिनों तक संगठन की मजबूती सहित अन्य मामलों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।




























