बैठक में बाढ़,उर्वरक,शिक्षा,मनरेगा , अल्पसंख्यक कल्याण,स्वच्छता,पथ निर्माण,कृषि, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य योजनाओं की हुई समीक्षा
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवम् अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय योजनाओं,केंद्र की सहायता से संचालित राजकीय योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण),लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गई तथा पिछले बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन पर गहन चर्चा हुई।
वहीं बाढ़ नियंत्रण एवम् जल निस्सरण,शिक्षा,अल्पसंख्यक कल्याण,ग्रामीण कार्य,पथ निर्माण,कृषि,आपूर्ति,नगर परिषद,विद्युत,स्वास्थ्य,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,परिवहन,खनन, आईसीडीएस,जिला योजना ,बीएसएनएल से संबंधित पूर्व बैठक में निर्गत निर्देश व वर्तमान कार्यों व आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष -सह- सांसद ने बैठक में सुझाव दिया कि सदस्य सचिव -सह- जिलाधिकारी जन प्रतिनिधियों से प्राप्त परामर्श व आवेदनों पर संज्ञान लेकर उस पर अवश्य कार्रवाई करें क्योंकि आम जनता की समस्याओं को ही प्राय: लाया जाता है।वहीं पंचायत आम निर्वाचन 2021 के कारण दिशा की बैठक में विलम्ब की सूचना दी गई।
बैठक में सदस्यों द्वारा किशनगंज के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ निस्तारण के संबंध में तटबंधों की मरम्मती,भू अर्जन,कटाव निरोधक कार्य ,वर्षा जल निकासी ,ड्रेनेज का मामला लाया गया।माननीय सदस्यो ने बाढ़ की विभीषिका से बचाव हेतु समाधान, कटाव निरोधक कार्य और बाढ़ के समय प्रभावित लोगो को राहत अनुदान,आवश्यक सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया ।

कतिपय स्थानों पर त्वरित कार्य करवाने हेतु सूची बैठक में रखी गई।ठाकुरगंज विस सदस्य ने अठगछिया पंचायत के गोरुमारा नदी कटाव से पीड़ित लोगो को लंबित राहत राशि का मुद्दा,महानंदा बेसिन आदि पर सदन को अवगत कराया।इस संबंध में डीएम सह सदस्य सचिव ने संबधित पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया।इसी क्रम में पुल निर्माण,सड़क मरम्मत आदि की जानकारी मिलने पर पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को सदस्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में डीडीसी मनन राम ने ग्रामीण विकास पर जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सभी स्कीम में किशनगंज जिला उच्च रैंकिंग में है।मनरेगा में 2021-22 में निर्धारित 4469220 मानव सृजन के लक्ष्य के विरुद्ध 2828527 मानव दिवस का सृजन किया गया है अर्थात 63 प्रतिशत उपलब्धि है। एलएसबीए अन्तर्गत सभी पंचायत में दो दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर अर्थात् 252 का निर्माण पूर्ण होने के उपरांत समुदाय को हस्तांतरित कर दिया गया है।
जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सोखता निर्माण(1271पूर्ण),सार्वजनिक तालाब,पौधारोपण(लक्ष्य 302400 के विरुद्ध पूर्ण) और नव निर्मित जल संचयन को स्थानीय लोगो के जीविकोपार्जन से जोड़ने हेतु जीविका को हस्तांतरित करने, आवास योजना पर विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में चर्चा परिचर्चा के दौरान शिक्षा विभाग के कार्यों की जानकारी व पिछले बैठक का अनुपालन पर प्रस्तुति जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी। उनके द्वारा बताया गया कि प्रायः सभी विद्यालय कोविड काल के बाद प्रारंभ हो चुके है। सभी पंचायतों में हाई स्कूल की व्यवस्था कर दिए जाने,डीएम के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में कुल 38 आदर्श स्कूल प्रारम्भ करने,उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत स्मार्ट कक्षा जिला के 142 विद्यालयों में सुचारू रूप से बड़े एलइडी स्क्रीन पर चलाने,100 विद्यालयों में बाला कक्षा संचालन की व्यवस्था की जानकारी दी गई।

19 भूमिहीन विद्यालय के लिए भू अर्जन,छात्रवृति वितरण,एमडीएम योजना और कोविड वैक्सीनेशन में शिक्षा विभाग के सहयोग कार्य पर सभी सदस्यों को विस्तार से बताया गया। सांसद डॉ जावेद ने उर्दू शिक्षक और शिक्षा की गुणवत्ता पर परामर्श दिया।डीएम ने सांसद से प्राप्त सुझाव को पूर्ण करवाने का निर्देश डीईओ को दिया गया।
साथ ही बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित एमएसडीपी सम्प्रति पीएम जनविकास कार्यक्रम योजना,मुख्यमंत्री स्व रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री मुस्लिम महिला परित्यकता योजना,मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई।
सहायक निदेशक ,अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना में प्राप्त आवेदन,जिसकी स्क्रुटनी,सत्यापन,स्वीकृति उपरांत लाभुक को एग्रीमेंट बुक हस्तांतरित किया गया है। परित्यकता महिलाओं को ₹25000/ का लाभ दिलाने हेतु कार्य पर जानकारी दी। किशनगंज एमएसडीपी से आच्छादित है,ज्यादा से ज्यादा लाभ योग्य व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
कृषि विभाग से संबंधित उर्वरक कालाबाजारी पर जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इस पर छापामारी सम्बद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करने एवम् जांच सतत रूप से की जा रही है । किसानों को विभिन्न योजना व कृषि जानकारी हेतु कृषक चौपाल,किसान सलाहकार द्वारा जानकारी देना,बीज व खाद ससमय वितरण का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है।
बैठक में अध्यक्ष और सदस्य ने उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने ,ससमय कृषि बीज वितरण और कृषकों की समस्यो पर त्वरित कार्रवाई का सुझाव दिया।डीएम सह सदस्य सचिव ने संबध पदाधिकारी को अविलंब मामले पर कार्रवाई का निर्देश दिया। आपूर्ति संबंधित मामले में जन वितरण प्रणाली के दुकान के अनुज्ञप्ति निर्गत किए जाने पर लंबित मामलो की समीक्षा हुई,जिसे सदस्य सचिव सह डीएम ने त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया।
नगर परिषद से संबंधित मामलो पर किशनगंज में अतिक्रमण मुक्त अभियान,पार्किंग, आवारा पशु की समस्या पर कृत कार्रवाई नगर परिषद किशनगंज के उपस्थित पदाधिकारी ने विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने नगर निकाय टास्क फोर्स के गठन व इसकी बैठक में निराकरण पर हुए निर्णय से सदन को अवगत कराया। इसी प्रकार बहादुरगंज व ठाकुरगंज नगर पंचायत की समस्याओं पर किए जा रहे समाधान और समाधान पर चर्चा हुई। विद्युत विभाग से संबंधित बिजली उपलब्धता पर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र का मामला लाया गया,जिस पर नियमानुसार अधियाचना व जांच का निर्देश प्राप्त हुआ। डीएम सह सदस्य सचिव ने बताया हाल ही में सदर अस्पताल किशनगंज में सीटी स्कैन की व्यवस्था, सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से सदर अस्पताल,किशनगंज में ट्रामा सेन्टर की स्थापना ,डिजिटल एक्स रे,डायलिसिस की व्यवस्था ,ब्लड बैंक, लेबर रूम की व्यवस्था कर दी गई है तथा कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियो पर विस्तृत जानकारी सदस्य सचिव सह डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने दी।
कोविड वैक्सिनेसन और कोविड जांच पर विस्तृत जानकारी सिविल सर्जन के द्वारा दी गई। टेस्टिंग,ट्रेकिंग ट्रीटमेंट और वैक्सिनेशन की रणनीति पर विस्तार से अवगत करवाया गया। टीका के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान,अपील,बैनर पोस्टर, कोविड टास्क फोर्स,जिला कम्युनिकेशन टास्क फोर्स का गठन आदि पर सदस्यो को अवगत कराया गया। सभी सदस्य ने लोगो से बढ़ चढ़ कर कोविड टीकाकरण करवाने की अपील की।बैठक में संभावित तीसरी कोरोना की लहर के आलोक में की जा रही तैयारियो,ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन से भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने अवगत करवाया।खराब एंबुलेंस के संबंध में मरम्मती तथा कर्मियो की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
एनएचएआई के प्रतिनिधि को संबंधित सड़क निर्माण में विलम्ब पर खेद प्रकट करते हुए शीघ्र पूर्ण करने, फरिंगोला व रामपुर चेक पोस्ट पर लग रहे जाम पर समाधान हेतु प्रतिवेदन के लिए निर्देश दिया गया। आईसीडीएस ,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,योजना विभाग की कार्यों पर चर्चा हुए ।उक्त बैठक में अध्यक्ष -सह- सांसद डॉ जावेद के अतिरिक्त बहादुरगंज,कोचाधामन और ठाकुरगंज एमएलए,वीसी के माध्यम से सभी प्रखण्ड प्रमुख ,डीएम -सह- सदस्य सचिव, डॉ आदित्य प्रकाश,अपर समाहर्त्ता,डीडीसी,जिला स्तरीय पदाधिकारी, वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ उपस्थित हुए।उक्त जानकारी जिला एवं सूचना जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- बरसात में जानलेवा बन जाती है ठोवापारा–बेणुगढ़ कच्ची सड़क, ग्रामीणों ने पक्की सड़क व पुलिया निर्माण की उठाई मांगकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित ठोवापारा से भादू हरिजन के घर होते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय बेणुगढ़ तक जाने वाली लगभग … Read more
- टेढ़ागाछ में 19 जनवरी से सप्ताह में दो दिन बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई, त्वरित समाधान के निर्देशटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय “सबका सम्मान–जीवन आसान (ईज ऑफ लीविंग)” कार्यक्रम के तहत बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट … Read more
- सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात ,समस्याओं से करवाया अवगतसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जिले की ज्वलंत समस्याओं से उन्हें … Read more
- पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलकिशनगंज/रणविजय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पौआखाली पुलिस ने फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया और इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर … Read more
- पुलिस अधीक्षक ने कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार की रात्रि को कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण की भनक पहले से किसी को भी नहीं थी।बेहतर पुलिसिंग एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने … Read more
- किशनगंज:युवती ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसयुवती ने महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी करवाई दर्ज किशनगंज /प्रतिनिधि जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।मामले में युवती के … Read more
- अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को ले कर एसडीएम – एसडीपीओ ने केंद्रों का लिया जायजाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों में अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर शुक्रवार को … Read more
- BiharNews:किशनगंज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म,परिजनों ने बताया ईश्वर का उपहारडॉ चांदनी सहगल की टीम ने किया जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन संवाददाता/ किशनगंज किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है।जिसके बाद … Read more
- रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण किशनगंज /प्रतिनिधि इडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सैकड़ों बेसहारा और जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में रेडक्रॉस के चेयरमैन … Read more
- महिला ने तीन व्यक्तियों पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि बहादुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बुधवार की शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति के विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी दर्ज … Read more
- पुलिस ने बहुचर्चित छात्र मौत मामले के आरोपी को बंगाल से किया गिरफ्तारकिशनगंज/पोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में दर्ज बहुचर्चित छात्र आत्महत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कांड संख्या 127/25 एससी एसटी एक्ट और हत्या की धाराओं … Read more
- नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभकिशनगंज /रणविजय 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार … Read more
- पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजितसंवाददाता/किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली … Read more
- किशनगंज में उत्पाद विभाग की कारवाई,291 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तारकिशनगंज/राहुल कुमार किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में … Read more
- किशनगंज में सक्रिय इंट्री माफियाओं के खिलाफ जांच तेज,CID कर रही है जांचकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अवैध इंट्री के मामले में पटना से सीआईडी की विशेष टीम बुधवार को ठाकुरगंज पहुंची थी। टीम ठाकुरगंज थाना थाना क्षेत्र में एक मामले … Read more
- भारत–नेपाल सीमा पर एसएसबी–एपीएफ की संयुक्त गश्ती एवं समन्वय बैठक, नशा रोकथाम पर बनी सहमतिटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन, फतेहपुर के द्वारा नेपाल ए.पी.एफ के साथ … Read more
- फर्जी आधारकार्ड बनाए जाने के मामले की जांच करेगी किशनगंज पुलिसयूपी एटीएस ने ठाकुरगंज से एक युवक को किया था गिरफ्तार किशनगंज/प्रतिनिधि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में यूपी की लखनऊ एटीएस टीम के द्वारा फर्जी आधारकार्ड बनवाए जाने के उद्भेदन के बाद … Read more





























