किशनगंज /पोठिया /प्रतिनिधि
पोठिया प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष एवं प्रखंड प्रमुख भवन में सोमवार को कस्वकालियागंज पंचायत के वार्ड सदस्यों, पंच सदस्यों को पद एवं गोपनीयता के साथ साथ शराब नही पीने और ना ही पीने देने की शपथ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी निश्चल प्रेम द्वारा दिलवायी गयी।इसके बाद उप मुखिया व उप सरपंच पद का चुनाव संपन्न कराया गया।
जहां कस्वाकलियागंज पंचायत में उप मुखिया व उप सरपंच दोनों पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।कस्वाकलियागंज पंचायत में वार्ड सदस्यों के सहमति से उप मुखिया मो0 नसीम रजा बने,तो वहीं पंच सदस्यों के सर्वसम्मति से उप सरपंच रीना देवी बनी।
इस मौके पर प्रखंड सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निश्चल प्रेम,सांख्यिकी पदाधिकारी समीर कुमार राय,एआरओ आशुतोष कुमार अमर,पंचायत के मुखिया नईमूल हक,सहित सभी वार्ड सदस्य व पंच सदस्य मौजूद रहे।
Post Views: 157