नवादा :जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का सांसद चंदन सिंह एवं विधायक अरुणा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 
 नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 

जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत उद्घाटन किया गया ।जिले के सांसद चंदन सिंह और वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन  किया। बता दे की चार दिनों तक जिले भर के विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ी विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर अपना दम खम दिखाएंगे ।प्रतियोगिता में रग्बी , वॉलीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद ,400 मीटर दौड़ ,1000 मीटर दौड़ ,1600 मीटर दौड़, गोला फेंक सहित अन्य खेल का प्रदर्शन होगा।वहीं रग्बी मैच 4 दिनों तक चलेगा।

उद्घाटन के पश्चात सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा जिला के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नवादा में स्टेडियम के निर्माण हेतु 8 करोड़ रुपए का आवंटन किया जा चुका है और जल्द ही स्टेडियम निर्माण शुरू होगा।

वहीं उन्होंने नवादा को खेल हब बनाने की बात कही साथ ही क्रिकेटर ईशान किशन का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होने नवादा का नाम रौशन किया है ,हम चाहते है उसी तरह अन्य खिलाड़ी भी आगे बढ़े और नवादा जिला का नाम बिहार और देश में रौशन करे ।

वहीं विधायक अरुणा देवी ने भी खेल में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चो को प्रोत्साहित किया और कहा हार जीत की भावना को भूल कर सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करे मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है ।कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चो के मार्च पास्ट से हुआ वहीं इस मौके पर विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।














नवादा :जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का सांसद चंदन सिंह एवं विधायक अरुणा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन