किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा पत्रकार बीमा योजना 2014 के तहत निर्गत बीमा कार्ड को संबधित पत्रकारों को किया गया प्रदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के तहत निर्गत बीमा कार्ड को संबधित पत्रकारों को हस्तगत कराया गया।
श्री सुखसागर नाथ सिन्हा,राष्ट्रीय सहारा 2 श्री नौशाद आलम जलाली, रोजनामा राष्ट्रीय सहारा उर्दू तथा 3 अक्सीम रेजा,सोशल मूवमेंट उर्दू दैनिक के द्वारा पूर्व में विहित प्रपत्र में ₹ 2780 का बैंक ड्राफ्ट के साथ आवेदन कार्यालय के माध्यम से प्रेषित किया गया था।

जिसके बाद तीन पत्रकार का बीमा कार्ड दिनांक 01 नवंबर 2021 के प्रभाव से निर्गत हुआ है।बीमा कार्ड का वितरण करते समय डीएम ने सभी पत्रकार को स्वास्थ्य संबंधी इलाज में आर्थिक सहायता हेतु योजना का लाभ लेने हेतु कहा। बीमा कार्ड धारक को चिन्हित अस्पताल में इलाज की सुविधा है।व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा ₹ 5 लाख तथा आश्रित और बीमित को मेडिक्लेम विषयक भी कुल 5 लाख रुपए तक के चिकित्सा खर्च की सुविधा प्रदान की जाती है। बीमा अवधि कार्ड निर्गत की तिथि से एक वर्ष की है। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार को इस योजना का लाभ लेने हेतु ससमय आवेदन करना चाहिए।

बीमा कार्ड प्राप्त करते हुए बीमित पत्रकार ने इसे सरकार द्वारा देय बड़ी सुविधा के रूप में बताया। कार्ड हस्तगत कराते समय डीएम के साथ डीपीआरओ रंजीत कुमार भी उपस्थित रहें।
















किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा पत्रकार बीमा योजना 2014 के तहत निर्गत बीमा कार्ड को संबधित पत्रकारों को किया गया प्रदान