किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के धर्मगंज केला बागान में 22 दिसंबर( बुधवार) से आयोजित होने वाले श्री हरि कथा की तैयारी पूरी हो चुकी है ।मालूम हो कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के साधकों द्वारा आगामी 26 दिसंबर तक हरि कथा किया जाएगा। वहीं आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि बुधवार को धर्मगंज केला बगान , छठ घाट से , भव्य कलश यात्रा सुबह 8 बजे निकाली जाएगी तत्पश्चात दो बजे से विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात कथा शुरू होगी ।
इस कार्यक्रम में स्वामी श्री सुकर्मानंद जी महाराज , साध्वी सुश्री अमृता भारती , साध्वी सुश्री लक्ष्मी भारती , साध्वी रंजना भारती , कथा वाचक एवं वेद व्यास पीठ पर विराजेंगे ।आयोजन को लेकर भक्तो का उत्साह चरम पर है ।आयोजन समिति ने जिले वासियों से कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 370