किशनगंज /अब्दुल करीम
दो गुटों में हुए हिंसक झड़प में 4 युवकों के बुरी तरह से जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है ।मामला सदर थाना क्षेत्र के लाइन चपरासी मुहल्ले का है ,जहा पर मंगलवार की शाम को दो गुट आपस में ही भीड़ गए ।घटना का कारण कुछ लोगो द्वारा शराब बेचने का विरोध तो कुछ लोगो द्वारा जमीन विवाद बताया जा रहा है ।हालाकि घायल यूवको के परिजन ने बताया कि उन लोगो के द्वारा शराब बेचने का विरोध किया जा रहा था. जिसके बाद आज देर शाम जुबेर,शमशाद,शादिक ,अब्दुल्लाह एवं अन्य लोगों ने उनकी पिटाई लाठी ,डंडे से की है ।
घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा से गंभीर स्थिति देखते हुए दो युवकों को रेफर कर दिया गया है ।घायलों में मो अरशद, गुलाम, वाहिद एवं अन्य शामिल है । मो खालिक ने बताया कि शराब बेचने का विरोध करने पर मो जुबेर एवं अन्य लोगों ने मिलकर खंती,दबिया सहित लाठी डंडे से युवकों को बुरी तरह मारा । मो खालिक ने कहा कि कई बार समझाने के बाद भी मो जुबेर जो कि शराब बेचता है ने धंधा बंद नहीं किया ।
जिसके बाद आज बुरी तरह हमला कर दिया ।घायल युवक अब्दुल वाहिद ने दूसरे पक्ष के लोगों पर शराब बेचने एवं देह व्यापार का धंधा करने की बात कही और कहा कि शराब बेचने से मना करने पर उनकी पिटाई कि गई एवं जान से मारने कि धमकी दी गई है ।वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि दो लोगो को रेफर किया गया है जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । पीड़ित परिजनों द्वारा थाना में मामला दर्ज करवाने की बात कही गई है ।पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है।घायलों का बयान पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी की मामला शराब से जुड़ा है या फिर जमीन विवाद का ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 189