नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराबबंदी कानून को प्रमुखता से लागू करने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है ।जिसमें विभाग को सफलता भी मिल रही है ।मालूम हो कि बीते 24 घंटे में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।बता दें नगर थाना के मिर्जापुर मोहल्ले से शराब के नशे में दो युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।
व्यक्ति की पहचान रविंद्र प्रसाद और पप्पू चौधरी के रूप में किया गया। वहीं दूसरी ओर रजौली थाना के उमराव बीघा गांव से शराब के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वारसलीगंज थाना के बागी बलिया गांव से पुरानी शराब मामले में फरार चल रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक का नाम सोहन कुमार के रूप में पहचान की गई।
वही मुफस्सिल थाना के पनसला गांव से पुरानी शराब मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक अभिमन्यु चौधरी के रूप में किया गया। वारिस अलीगंज थाना के मुद्रा चक गांव के समीप नशे की हालत में एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। कादिर गंज थाना के चूरमा गांव में पुरानी शराब मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 154






























