देश /डेस्क
वायु सेना ने विमान क्रैश के जांच का दिया आदेश
भारतीय वायु सेना ने सीडीएस बिपिन रावत के विमान में होने की पुष्टि की।
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को हादसे की दी जानकारी।
सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी भी थी विमान में सवार
हादसे में हेलीकॉप्टर सवार चार लोगों की मौत तीन घायल -आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
सीडीएस बिपिन रावत को ले जाया गया है अस्पताल, गंभीर रूप से घायल।
इस वक्त की बड़ी खबर तमिलनाडु से आ रही है ।जहा नीलगिरी के कुन्नूर में सेना का mi-17 v5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी थे सवार ।हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सभी अधिकारी कुन्नूर जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर कुन्नूर से वेलिंगटन जा रहा था।
बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर में सेना के 14 वरीय अधिकारी मौजूद थे।मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी भी सवार थी। दुर्घटना के बाद डीजीएमओ स्वयं पूरे घटनाक्रम की निगरानी रख रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौसम की खराबी के वजह से यह दुर्घटना हुई है। वेलिंगटन गेट अस्पताल में रेस्क्यू किए गए लोगों को भर्ती करवाया गया है हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं बताई गई है कि किन लोगों को भर्ती कराया गया है भारतीय वायु सेना के द्वारा हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। एयर एयर फोर्स द्वारा ट्वीट कर यह बताया गया कि सीडीएस बिपिन रावत इस हेलीकॉप्टर में सवार थे ।
इस इस बीच बड़ी खबर मिल रही है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वयं घटनास्थल पर जाएंगे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी उनके द्वारा ली जाएगी।बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पूरे घटना की जानकारी दी थी ।जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर जाने की बात कही है ।हेलीकॉप्टर में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरु सेवक सिंह ,नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, वी. साईं तेजा , मधुलिका रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Post Views: 122