ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के Air Version का किया गया सफलता पूर्वक परीक्षण

SHARE:

देश /एजेंसी

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु संस्करण (Air Version) का परीक्षण आज उड़ीसा के चांदीपुर परीक्षण रेंज में सफलता पूर्वक किया गया है ।बता दे की सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमके-आई से यह सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया . 


रक्षा मंत्रालय द्वारा बताया गया कि यह लॉचिंग ब्रह्मोस के विकास में एक प्रमुख मील का पत्थर है। यह देश के भीतर वायु-संस्करण (Air Version) ब्रह्मोस मिसाइलों के Serial उत्पादन के लिए प्रणाली को मंजूरी देता है।मालूम हो कि मिसाइल का निर्माण स्वदेशी रूप से किया गया है । इनमें रामजेट ईंधन टैंक और वायवीय ईंधन आपूर्ति प्रणाली सहित गैर-धातु वायु फ्रेम खंड शामिल हैं।यह परीक्षण पूरी तरह खरा उतारा है । ब्रह्मोस के हवाई संस्करण का अंतिम परीक्षण जुलाई 2021 में किया गया था।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण फायरिंग पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), ब्रह्मोस, भारतीय वायु सेना और उद्योग की प्रशंसा की है। उड़ान परीक्षण में शामिल टीमों को बधाई देते हुए, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने कहा कि डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं, शैक्षणिक संस्थानों, गुणवत्ता आश्वासन और प्रमाणन एजेंसियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और भारतीय वायु सेना ने विकास, परीक्षण में भाग लिया। इस मिसाइल का निर्माण डीआरडीओ एवं रूसी कंपनी NPOM द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई