कैटरीना और विक्की की शादी में लोग सलमान खान का मीम्स बना कर ले रहे है मजे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मनोरंजन/ डेस्क

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। आज कटरीना कैफ के मेहंदी की रस्म अदायगी होगी । बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस शादी की गवाह बनने के लिए राजस्थान के सिक्स सेंस रेजॉर्ट भी पहुंच चुके हैं।मेहमानों के आने का सिलसिला सोमवार रात से ही शुरू हो गया था ।बता दें कि विक्की कैटरीना की शादी के लिए फिल्मी हस्तियों सहित करीब 120 वीआई मेहमान बरवाड़ा पहुंचेंगी ।






कैटरीना का पूरा परिवार भी पहुंच चुका है ।विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी करेंगे।लेकिन इस बीच दोनों की शादी में एक शख्स की खूब चर्चा हो रही है वो शख्स कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं।सोशल मीडिया पर सलमान खान का मीम्स खूब वायरल हो रहा है ।यूजर्स सलमान का मीम्स बना कर खूब मजे ले रहे है ।आइए देखते है कुछ मजेदार मीम्स 

https://twitter.com/guptaratnesh89/status/1468154720980123648?t=ilw3gZgeMj0z9luhgjb-yg&s=19






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कैटरीना और विक्की की शादी में लोग सलमान खान का मीम्स बना कर ले रहे है मजे