किशनगंज :पीएम आवास योजना के लाभूको को सौंपी गई आवास की चाभी ,कई योजनाओं का हुआ उद्घाटन

SHARE:

किशनगंज / संवाददाता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का केंद्रीकृत रूप से उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम किशनगंज जिला में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से अंबेडकर नगर भवन से संपन्न किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिले के किशनगंज नगर परिषद तथा बहादुरगंज एवम ठाकुरगंज नगर पंचायत में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को आवासीय इकाइयों की चाबी सौंपी गई । साथ ही, दीनदयाल अंत्योदय योजना ,राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वीकृत ऋण राशि का सांकेतिक चेक का भी वितरण किया गया।






उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश,अपर समाहर्त्ता,ब्रजेश कुमार डीडीसी मनन राम के साथ नगर निकाय के माननीय अध्यक्ष,उपाध्यक्ष , सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी,अन्य जनप्रतिनिधि एवं सभी लाभार्थी उपस्थित रहे।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभुको को उनके नव निर्मित गृह के चाभी का वितरण जिला दंडाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किया गया। किशनगंज नगर परिषद के 223, बहादुरगंज नगर पंचायत के 125, ठाकुरगंज नगर पंचायत से 77 लाभुको अर्थात् कुल 425 लाभुको को कार्यक्रम में उनको गृह ( कुंजी )प्रदान किया गया।


साथ ही,इस कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के लाभुको को दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन के तहत विभिन्न बैंक के माध्यम से 50 हजार रुपए प्रति स्वयं सहायता समूह(SHG) को स्वीकृत ऋण राशि का सांकेतिक चेक का वितरण डीएम, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किया गया ।

नगर परिषद,किशनगंज के 16 एसएचजी को प्रति समूह 50 हजार की दर से कुल आठ लाख रुपए का ऋण,नगर पंचायत ठाकुरगंज के 42 स्वयं सहायता समूह में 21 लाख का ऋण तथा नप बहादुरगंज के 26 एसएचजी में 13 लाख ऋण का वितरण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया।


इस कार्यक्रम में डीएम के द्वारा खगड़ा पथ निर्माण विभाग के ₹7.45 करोड़ के कार्य का उद्घाटन किया गया। अंबेडकर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लाभुको समेत आम जनता ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। कार्यक्रम में डीएम के साथ अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार,डीडीसी मनन राम,सभी कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा नप के जन प्रीतिनिधिगण,सभी लाभुक उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें:






सबसे ज्यादा पड़ गई