बूथ चलो कार्यक्रम की सफलता के लिए कमेटी का किया गया गठन

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

अपर बागडोगरा तृणमूल अंचल कांग्रेस की ओर से बूथ चलो कार्यक्रम के तहत शनिवार को अपर बागडोगरा के 5 बूथों पर अंचल सभापति भोला गुहा के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया।इस कमेटी गठन में बूथ के भोटरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर हिन्दी प्रकोष्ठ के नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने कहा कि कमिटी गठन करने का एक ही उद्देश्य है संगठन को मजबूत करना। संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी कर्मी आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर कार्य करेंगे।






उन्होंने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकमात्र उद्देश्य है राज्य का विकास करना। उन्होंने कहा कि गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को बक्शा नहीं जाएगा। किसी को कोई भी असुविधा हो तो वह उसे अवश्य दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति धर्म और वर्ग के आधार पर भाजपा की सरकार बंगाल में बंटवारा करना चाहती है तृणमूल सरकार नहीं।

तृणमूल की सरकार आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करना रहा है , सेवा कर रही है और हमेशा सेवा करती रहेंगी। वहीं बागडोगरा युवा अंचल अध्यक्ष उज्जवल शर्मा ने कहा पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने तथा आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए यह बूथ कमिटी का गठन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अंबुज कुमार राय, उज्जवल शर्मा ,सरदार गुरमित सिंह , नक्सलबाड़ी- 1 महिला अध्यक्ष पदमा दे राय ,संजीत महतो व अपर बागडोगरा महिला अध्यक्ष बिना बर्मन सहित अन्य मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









सबसे ज्यादा पड़ गई