कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां खाद लेने के लिए बिस्कोमान कृषि सेवा केंद्र दुर्गावती पर सैकड़ों की संख्या में किसान लाइन में लगे हुए हैं. जबकि बिस्कोमान प्रबंधक ताला बंद करके फरार हो गया है. बताते चलें कि इस समय गेहूं की बुवाई का पीक सीजन चल रहा है जिसमें किसानों को डीएपी खाद की काफी जरुरत है जिले में काफी दिनों से डीएपी खाद की काफी किल्लत चल रही है इसी बीच दुर्गावती बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर जैसे ही डीएपी मिलने की सूचना किसानों को मिली किसान सुबह 4 बजे भोर से ही आकर लाइन में खड़े हो गए हैं .
जबकि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र दुर्गावती का प्रबंधक लोगों की भीड़ को देखकर ताला बंद करके फरार हो गया है. लोग लाइन में खड़ा होकर खाद लेने का इंतजार कर रहे हैं अब देखना यह है कि क्या प्रशासन के द्वारा गोदाम में उपलब्ध खाद को इन किसानों के बीच वितरित किया जाता है या किसान फिर मायूस होकर बिना खाद लिए हुए वापस अपने घर लौट जाते हैं ।
वह इस संबंध में किसान अमरनाथ पांडे ने कहा हम लोगों को सूचना मिली कि दुर्गावती बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर खाद की खेप पहुंच चुकी है आज खाद का वितरण किया जाएगा हम लोग कि सुबह 4 बजे से लाइन में आकर लगे हुए हैं लेकिन 11 बजने वाला हैं अभी तक खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है जबकि गेहूं बोने के लिए डीएपी खाद की काफी जरूरत है यदि खाद नहीं मिल पाएगी तो गेहूं का खेत उखड़ जाएगा और गेहूं की बुवाई नहीं हो पाएगी।