नवादा : आरजेडी नेता विजय चौधरी के निधन पर नेताओ ने जताया शोक, राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय चौधरी का निधन हो गया ।जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर 10:30 बजे राजद कार्यालय नवादा में लाया गया ,जहां जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव समेत राजद के सैकड़ों नेता कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे । सभी की आंखें नम थी और सभी लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में पुष्प अर्पित किया गया एवं उनके पार्थिक शरीर पर पार्टी का झंडा लपेटकर उनको अंतिम विदाई दी गई।

जिला अध्यक्ष ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें राजद और गरीबों के हमदर्द बताया । उन्होंने कहा राष्ट्रीय जनता दल के लिए अपूरणीय क्षति है । कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । जिला राजद के तीनों विधायक विभा देवी , प्रकाश वीर , मोहम्मद कामरान ने भी शोक व्यक्त किया । उन्होंने स्वर्गीय चौधरी को राजद के मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है जिसका भरपाई नहीं की जा सकती है । विजय चौधरी के शोक में 2 दिनों तक पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा झुका रहेगा । राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राजद परिवार उनके परिजन के साथ खड़ा है ।

भगवान उनकी आत्मा को शांति परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे ।पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ,उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना, प्रधान महासचिव शशि भूषण शर्मा ,बाल्मीकि यादव , सीताराम चौधरी, दीनानाथ मांझी ,कैसर मुन्ना, तौकीर शहंशाह ,महफूज आलम, मोहम्मद तारिक उर्फ सुगन , विक्रम यादव ,मदन यादव ,गांधी यादव , अनिल प्रसाद सिंह , जिला परिषद उम्मीदवार रामदेव यवाद, उमेश यादव, राजू यादव कांग्रेस नेता प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर बाजपाई ,संजय सिंह, शेर अली खान सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा : आरजेडी नेता विजय चौधरी के निधन पर नेताओ ने जताया शोक, राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि