किशनगंज :टेढ़ागाछ बैगना पंचायत भवन जाने वाले रास्ते पर पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बैगना पंचायत स्थित पंचायत भवन आने जाने के लिए आज तक नदी की छोटी सी धारा पर पुल का निर्माण नहीं हुआ है। इससे पंचायत के लोग नाराज है।कितने जनप्रतिनिधियों ने पुल बनाने का वादा तो किया पर किसी ने पंचायत भवन जाने के लिए आज तक इस अर्धनिर्मित पुल का निर्माण नहीं किया। बैगना पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया महमूद आलम ने बताया कि 15 वर्षों से अर्धनिर्मित पुल केवल शोभा का वस्तु बनी हुई है।

पंचायत भवन जाने के लिए आज भी ग्रामीणों को कमर भर पानी पार करना उनकी मजबूरी है।सड़क का हाल भी बेहाल हैं।प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण इस क्षेत्र का विकास आज तक नहीं हुआ है।प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग करते हैं कि जल्द पंचायत वासियों को पंचायत भवन तक जाने के लिए पुल और पक्की सड़क का निर्माण किया जाय। ताकि पंचायत भवन आने जाने में लोगों को आराम मिले ।जहाँ से पंचायत की विकास की रुपरेखा तय होती है। जहाँ पंचायत के जनप्रतिनिधियों से लेकर पंचायत के सरकारी कर्मी बैठक करते हैं।वही जगह विकास से कोसों दूर है। यह चिंता का विषय है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ बैगना पंचायत भवन जाने वाले रास्ते पर पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण परेशान