किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा किसानों के दूसरे मुद्दे पर भी बात जरूरी -राकेश टिकैत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों एवं किसान संगठनों एवं नेताओ द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रिया दी जा रही है । कांग्रेस पार्टी द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री के ऐलान का स्वागत किया गया है। कांग्रेस पार्टी ने का कहना है कि देर आए दुरुस्त आए साथ ही कहा कि टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान।




वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक संसद में कानून वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। बता दे की पीएम मोदी ने आंदोलन कारी किसानों से घर वापसी की अपील की थी ।जिसपर राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा किसानों के दूसरे मुद्दे पर भी बात जरूरी है । उन्होंने कहा कि संसद में कानून रद्द होने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।साथ ही टिकैत का कहना है कि एमएसपी के मुद्दे पर भी बात होनी चाहिए।

वहीं टिकरी बॉर्डर सहित अन्य स्थानों पर आंदोलनरत किसान नेताओ ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है और आज गुरु  देव जी की जयंती पर सभी ने अरदास कि और एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की है । वही कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि किसान अपने आंदोलन को अभी समाप्त करेंगे या नहीं ।बता दे कि आज सुबह पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ किसानों से घर वापसी की अपील की थी ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा किसानों के दूसरे मुद्दे पर भी बात जरूरी -राकेश टिकैत