नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार रिंकू
नवादा नगर परिषद के सफाई ठेकेदार द्वारा स्थाई सफाई कर्मचारियों के बदले अपने स्तर से 200 बाहरी कर्मचारियों को लाकर नगर की सफाई कराए जाने के विरोध में नवादा नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने आज नवादा समाहरणालय में प्रदर्शन किया ।
आंदोलनकारी सफाई कर्मचारी रामधन दास, बसंती का कहना है कि लंबे अरसे से वह सभी बिना वेतन भुगतान के निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं उन्हें ना तो करोना भत्ता मिला ना तो दशहरा दिवाली और छठ में वेतन मिला फिर भी काम करते रहे है । प्रदर्शकारियों ने कहा सफाई ठेकेदार ने काम से हटाकर बाहर से खुद लाए 200 सफाई कर्मियों से काम लिया। इसी के विरोध में नवादा नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने समाहरणालय परिसर में जमकर नारेबाजी की और जिला पदाधिकारी से ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग की है।


























