प्रदर्शनी देखने पहुंचे विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं
किशनगंज /प्रतिनिधि
आजादी के अमृत महोत्सव एवं पैन इंडिया कार्यक्रम के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय, परिसर में विधिक जागरूकता के सन्दर्भ में प्रदर्शनी लगायी गयी ।
विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को विधि के सन्दर्भ में जागरूक करना साथ ही जिले में विधिक सभ्यता हेतु प्रयास करना है । प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री मनोज कुमार-(1), अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज एवं श्री रजनीश रंजन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज द्वारा किया गया ।

प्रदर्शनी में आये विभिन्न विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकवृंद ने अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज से प्रदर्शनी के सन्दर्भ में चर्चा की । कई छात्र/छात्राओं ने इस प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए अपने विचार व्यक्त किये और आगंतुक पंजी में अपनी प्रतिक्रिया अंकित की ।

प्रदर्शनी में विधिक जागरूकता हेतु यह भी दर्शाया गया कि मिथ्या मुकदमा नहीं किया जाये, तथ्यों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश न किया जाये, साथ ही दिनांक 11-12-2021 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गयी । प्रदर्शनी में कई काउंटर बनाये गये, जहाँ विधिक जागरूकता के सन्दर्भ में विभिन्न जानकारी के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी के लिए पर्चे भी वितरण किये गये ।अर्ध विधिक स्वयं सेवक के सदस्य सोना दास, नमिता सिन्हा, मनोज कुमार, नेहा कुमारी, इरशाद आलम, नदीम एवं तराना तहरिम आने वाले आगंतुकों को विधि के सन्दर्भ में जानकारी देने हेतु विभिन्न काउंटरों पर उपस्थित रहे ।





























