गायत्री परिवार द्वारा अनिल बसाक को किया गया सम्मानित ,यूपीएससी परीक्षा में अनिल ने हासिल किया था 45वां रैंक

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा किशनगंज द्वारा भारतीय भारतीय प्रशासनिक सेवा में 45 वां रैंक के लिए चयनित श्री अनिल कुमार बसाक को उनकी अभूतपूर्व सफलता के लिए सम्मानित किया गया। अत्यंत सामान्य परिवार से भारतीय प्रशासनिक सेवा में अनिल कुमार बसाक के चयन से ना सिर्फ किशनगंज जिला बल्कि संपूर्ण बिहार गौरवान्वित हुआ है।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए अनिल कुमार बसाक जी ने आज के युवाओं को जो प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान चाहते हैं उनके लिए निःशुल्क पठन सामग्री उपलब्ध कराने में अपने योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनसे जिस प्रकार के मार्गदर्शन की ज़रूरत होगी वो उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला संयोजक राकेश कुमार , विज्ञान शिक्षक रूपेश कुमार झा, युवा प्रकोष्ठ के सौरभ कुमार, प्रभात कुमार, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा सहित शिव नादर फाउंडेशन में कार्यरत ललितेंद्र भारतीय ने सभा को संबोधित किया और अनिल कुमार बसाक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनसे प्रशासनिक पद पर रहकर लोकमंगल और जनकल्याण की भावना से समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए कार्य करने का आग्रह किया।

विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाने की संभावना पर बल दिया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार, शाखा किशनगंज की तरफ से पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित वांगमय और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में बालक शौर्यवर्धन और बालिका काव्य दत्ता ने स्वागत गीत गाया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के रिचा कुमारी, पदमा भारतीय, दुर्गा कुमारी, परिव्रजक मनीष कुमार, किशोर कुमार, हेमंत चौधरी आदि उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :