वायु सेना के ज़बाजो ने दिखाया आसमान में हिंदुस्तान का दम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चीन को जवाब देने के लिए वायु सेना तैयार – एयर चीफ मार्शल

देश/डेस्क

 वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड के लिए हैदराबादभारतीय वायुसेना अकादमी पहुंचे ।इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि कृपया कर्नल संतोष बाबू और उनके बहादुर लोग जिन्होंने गलवान घाटी में LAC का बचाव करते हुए बलिदान दिया को श्रद्धांजलि देने में मेरे साथ शामिल हों।

ये चुनौतीपूर्ण स्थितियों में वीरता से किसी भी कीमत पर भारत की संप्रभुता की रक्षा करने के हमारे संकल्प को प्रदर्शित करता है ।

श्री भदोरिया ने वायु सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी भी अचानक हुई घटना का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और तैनात हैं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे ।मालूम हो की चीफ एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया की मौजूदगी में हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में ग्रेजुएशन कंबाइंड परेड के दौरान भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने आसमानी करतब  भी  दिखाए ।

वायु सेना के ज़बाजो ने दिखाया आसमान में हिंदुस्तान का दम