Corona Update ! देश में 4 लाख पहुंचने वाली है संक्रमितों की संख्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार को आंकड़ों के अनुसार देश में  पिछले 24 घंटों में 14516 नए COVID19 मामले मिले है वहीं  375 मौतों के सर्वाधिक मामले रिपोर्ट किए गए।

पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 395048 है जिसमें 168269 सक्रिय मामले, 213831 इलाज के बाद  छुट्टी मिल चुकी है।बीमारी से अभी तक  12948 मौतें हो चुकी है ।

Corona Update ! देश में 4 लाख पहुंचने वाली है संक्रमितों की संख्या