मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीनी सामानों के बहिष्कार कि अपील की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/ न्यूज लेमनचूस


देश/डेस्कचीन द्वारा लद्दाख में धोखे से देश के 20 वीर सपूतों की हत्या के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है ।जगह जगह चीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है एवं चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन के साथ चीनी सामानों की होली जलाई जा रही है ।

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा कहा कि  मैं पूरे देशवासियों से अपील करता हूं कि चीनी सामान का बहिष्कार करें। हमारी सेना भी उनको जवाब देगी लेकिन हम आर्थिक रूप से भी उनको तोड़ेंगे। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि स्वदेशी अपनाएं, लोकल में जो बनता है उसे प्राथमिकता दें ।

मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चीनी उत्पादों को पर्यावरण के लिए खतरा बताते हुए इसके आयात पर रोक लगाने की बात कही थी और अब शिवराज सिंह ने बहिष्कार की बात कर चीन को कड़ा संदेश देने का काम किया है ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीनी सामानों के बहिष्कार कि अपील की