नवादा :अकबरपुर प्रखंड में मतदान की सभी तैयारी पूर्ण -डीएम

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने चौथे चरण के मतदान के लिए सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, पीसीसीपी एवं मतदान कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है ।सभी प्रतिनियुक्ति जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर अधिकारी पीसीसीपी आदि अपने अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर लगातार निगरानी करते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष , पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने पीसीसीपी को स्पष्ट कहा कि ईवीएम मशीन और मतपेटीका को निर्धारित मतदान केंद्रों पर सीधे पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद चिन्हित मतदान केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। कोई भी मतदान कर्मी या पुलिस बल किसी के यहां खाना पीना नहीं खाएंगे। सतर्क रहेंगे, सक्रिय रहेंगे और लगातार अपने निर्धारित मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।

मालूम हो कि पंचायत आम निर्वाचन के तहत चौथे चरण में अकबरपुर प्रखंड में 20 अक्टूबर 2021 को सुबह 7:00 से 5:00 अपराहन तक 301 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य एवं जिला परिषद के सदस्य का निर्वाचन ईवीएम मशीन द्वारा तथा ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच का निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से कराया जाएगा। अकबरपुर प्रखंड में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 301 है जहां पर निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से मतदान कराने का निर्देश दिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई