नवादा :चौथे चरण के चुनाव से पहले मतदाताओं को रुपए बांटते वीडियो हुआ वायरल, कारवाई की मांग 

SHARE:


नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 


नवादा जिले में कल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले मतदाताओं को रुपए बांटते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में  स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक ब्यक्ति के द्वारा लोगों को वोट के बदले 1000 रुपए बांटा जा रहा है। गांव में खुलेआम इस तरह का कार्य किया जा था जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और आज यह वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है।हालाकि वीडियो में कितनी सत्यता है हम उसकी पुष्टि नहीं करते ।

वायरल वीडियो

यह वायरल वीडियो अकबरपुर प्रखंड का बताया जा रहा है।नवादा में चौथे चरण का मतदान कल अकबरपुर प्रखंड में होना है और ठीक पंचायत चुनाव के 1 दिन पहले पैसे बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।यह वीडियो कुलना गांव का बताया जाता है।स्थानीय लोगों की माने तो रुपया बांटने वाला सरकारी स्कूल का शिक्षक है और कुम्हार बीघा में पोस्टेड है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यह पूर्व मुखिया का प्रतिनिधि है एवं यह ना तो स्कूल जाता है और ना ही चुनावी ड्यूटी ही कर रहा है।ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे स्कूल शिक्षक पर प्रशासन को कारवाई करनी चाहिए ।उक्त वीडियो की आधिकारिक पुष्टि हम नहीं करते । 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई