नवादा :वैश्विक महामारी कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाया जा रहा है हर संभव कदम -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।जिला पदाधिकारी ने बताया कि आज चार सौ विशेष टीकाकरण केंद्र संचालित किया गया ,जहां जीविका, आपूर्ति विभाग ,शिक्षा और आईसीडीएस के विभागों को मुख्य फोकस किया गया ।उन्होंने कहा कि जो 18 वर्ष के ऊपर नागरिक अब तक टीका नहीं लिए हैं उनको घर-घर जाकर सर्वे करें एवं 2 दिनों के अंदर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें ।

वहीं उन्होंने कहा तीसरी लहर की संभावना कायम है ,प्रथम और दूसरी लहर के बारे में सभी जिले वासियों परिचित चुके हैं जो काफी भयावह था। यह रोग होने पर इसका बचाव काफी मुश्किल होता है। इसलिए तीसरी लहर से बचने के लिए सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराना अनिवार्य है ।इसी के लिए आज 400 विशेष टीकाकरण स्थल बनाया गया है, जहां हजारों व्यक्तियों को टीका दिया गया ।जिलाधिकारी ने आज दर्जनों टीका केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए ।






उन्होंने आज मध्य विद्यालय घोराही ,आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 32 ,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारे ,रोह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपों , कौआकोल का नावाडीह ,फुलडीह के साथ साथ दर्जनों केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किए ।

चारो विभागों के समन्वय से शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण कराने के लिए यह बेहतर प्रयास किया जा रहा है, जिसमें जिले वासियों का भी अपेक्षित सहयोग जरूरी है ।सभी टीका केंद्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई थी ,जिसमें डी आई ओ अशोक कुमार ,संजय कुमार चौधरी जिलाकुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी ,डीपीएम जीविका ,डीपीओ आईसीडीएस कुमारी रीता सिन्हा के द्वारा लगातार सभी केंद्रों पर निगरानी की गई। आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका ,सुपरवाइजर , सीडीपीओको स्पष्ट निर्देश दिया गया कि घर-घर जाकर सर्वे करें एवं जो व्यक्ति छूट गए हैं उन्हें 2 दिनों के अंदर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें । सभी टीका केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गई थी सभी टीका केंद्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई थी आपूर्ति विभाग के द्वारा प्रत्येक पंचायत में टेंट लगाकर राशन लेने वाले व्यक्तियों के परिवारों को टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। चारो, विभागों के द्वारा ही वेरीफायर की व्यवस्था की गई थी एवं नेट पर अपलोड भी किया गया। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा दी गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :वैश्विक महामारी कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाया जा रहा है हर संभव कदम -डीएम