नवादा:डूबे किशोर की तलाश में स्वयं तालाब में कूद गए विधायक पति, 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

वारिसलीगंज नगर परिषद के माफि गढ़ स्थित तालाब में रविवार को एक स्कूली छात्र 14 वर्षीय अमन कुमार नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक किशोर बीके साहू इंटर स्कूल वारिसलीगंज में दसवीं कक्षा का छात्र था। पिता जयराम कुमार सिंह एलआईसी की एजेंट है। यह परिवार मूल्य ता नवादा सदर प्रखंड के समय पंचायत की राजा बीघा गांव की निवासी है।

विधायक अरुणा देवी के पति सरदार अखिलेश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय युवक टेराकों ने बालक के शव को तालाब से निकाला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दी है। बताया गया कि बालक कमांडो बाइक पर सवार होकर अपने पांच साथियों के साथ तालाब में स्नान करने गया था। अमन डूबने लगा तब सभी साथी भाग गए ।हालांकि उनमें से एक पड़ोसी रितु रंजन सिंह के पुत्र रवीश कुमार ने शोर मचाकर लोगों को अपने साथी के तालाब में डूब जाने की जानकारी दी।

मौके पर जुटी भीड़

सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए विधायक पति भी दर्जनभर युवा तैराक को लिए पहुंचे खुद भी तालाब में गोता लगाने लगे 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकालने में वह सफल रहे। विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह माफी ग्रामीण अमन कुमार अंशु कुमार विवेक कुमार विजय सानू धीरेंद्र कुमार आदि ने किशोर को तालाब से ढूंढ निकाला।

घटना की जानकारी के बाद समय पंचायत के मुखिया भी नूर राम के प्रतिनिधि भूषण सिंह भी पहुंचे सीओ प्रेम कुमार वीडियो सत्य नारायण पंडित जिला पार्षद अंजनी कुमार पूर्व मुखिया राम रतन सिंह समेत कई लोग जमे रहे। एक दशक पूर्व अमन के माता-पिता चांदनी चौक बायपास मोहल्ले में जमीन खरीदकर अपना मकान बना रहे थे मृतक का बड़ा भाई अनूप इंटर का छात्र बताया गया। किशोर को ढूंढने में विधायक अरुणा देवी के पति सरदार अखिलेश सिंह के प्रयासों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। इसके पूर्व भी अफसर के पौराणिक तालाब में डूबे ग्रामीण चौधरी के सब को भी विधायक पति ने ही निकाला था।
डीएमएस पाल मीना भी साहसिक कार्य के लिए उनकी प्रशंसा कर चुके हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा:डूबे किशोर की तलाश में स्वयं तालाब में कूद गए विधायक पति, 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद