धर्म :नवरात्र पर कलश स्थापना हेतु गाजे बाजे के साथ सरोवर से लाया गया जल,मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

SHARE:

नवरात्र के प्रथम दिन आज कलश स्थापना के लिए पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ पवित्र नदियों से जल को कलश में रखकर मंदिरों में पूरे श्रद्धा के साथ लाया गया ।

गाजे बाजे और शोभा यात्रा निकाल कर लाया गया जल

मंदिरों में की गई कलश स्थापना ..पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भीड़


नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार रिंकू और विश्वास

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से ही पूरा नवादा शहर भक्ति भाव में डूब गया है चारों ओर माता दुर्गा का जयकारा गूंज रहा है । नाचते गाते श्रद्धालु खुरी नदी से पात्रों में भरकर भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ गाजे-बाजे और माता का जयकारा लगाते कलश स्थापित करने के लिए मंदिरों में जल ले जा रहे हैं।जिले के दर्जनों पूजा समितियों द्वारा नदी से जल भर कर ले जाया जा रहा है ताकि कलश स्थापना किया जा सके।

नदी किनारे जल भरने हेतु संकल्प करते श्रद्धालु

इस मौके पर पूजा पंडालों को कलाकार सजाने का काम अंतिम चरण में कर रहे हैं गत वर्ष कोरोना की तीव्रता के कारण दशहरा का उत्सव फिका रहा था, इस वर्ष लोगों ने काफी उत्साह देखा जा रहा है। मौसम भी अनुकूल है ।जिससे भक्तो में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई