किशागंज /प्रतिनिधि
बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम आज जारी हो गया । जिसमें किशनगंज जिले के बिशनपूर निवासी गोपाल गर्ग के पुत्र पंकज कुमार रोल नम्बर 183869 ने सफलता अर्जित की है । पंकज ने 114 वा रैंक हासिल किया है और उनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ है। पंकज की इस सफलता पर बिशनपुर बाजार के लोगो मे हर्ष का माहौल है ।
व्यवसाई सह समाज सेवी राजेन्द्र खेतावत ने पंकज को उनकी इस सफलता के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।बता दे कि पंकज कुमार बिशनपुर के स्थायी निवासी है, जो पिछले कई वर्षों से बहादुरगंज में रह रहे है ।उनके पिता गोपाल गर्ग पेशे से व्यवसाई है ।पंकज की सफलता की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची सभी उन्हें बधाई दे रहे है।



























