नवादा:गुलाब तूफान ने जिला के निवासियों को कई क्षेत्रों से आने जाने पर लगाया ब्रेक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद / रिंकू / विश्वास

नवादा जिला के कई नदियां तूफान गुलाब के कारण भारी वर्षा से उफान पर है ।सकरी ,खोरी, तिलैया आदि कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदियों का पानी दोनों किनारा अपनी सीमा को तोड़ते हुए कई गांव और घरों में प्रवेश कर गया है, उन नदियों के ऊपर बने कई डायवर्शन तेज धार में बह गए हैं ।खोरी नदी पर मंगर बीघा में बना पुल के ऊपर नदी का पानी बह रहा है ।






वहीं इसी नदी के ऊपर और और नवादा शहर को जोड़ने वाली पुल छोड़ दिए जाने के बाद आने जाने के लिए बनाए गया डायवर्शन दूसरी बार पानी के तेज धार में बह गया ।हिसुआ के धनआर्य नदी पर बना डायवर्सन के बह जाने से कई गांव का संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से गांव वासियों का टूट गया नवादा नारदीगंज रोड पर सड़कके चौड़ीकरण किए जाने और पूल को नदियों के तेज धार में बह जाने से दोनों किनारों के लोगों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा:गुलाब तूफान ने जिला के निवासियों को कई क्षेत्रों से आने जाने पर लगाया ब्रेक